इन क्षेत्रों में 72 घंटे के बाद आयी बिजलीसोनारी बलराम बस्ती, ग्वाला बस्ती, कपली बस्ती, पंचवटीनगर, बेल्डीह बस्ती, झाबरी बस्ती, सुंदरनगर, आदित्यपुर पॉलिटेक्निक इलाका, आदित्यपुर आयडा कॉलोनी, आदित्यपुर दो का इलाका और मानगो हिलव्यू कॉलोनी में गुरुवार शाम बिजली आपूर्ति शुरू हुई. मुख्य बातें- 39 जगहों पर नये पोल और 60 जगहों पर नया तार खींचा गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरगैर टिस्को और आदित्यपुर में गुरुवार को 67 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. वहीं सोनारी के पांच, मानगो और आदित्यपुर के दो-दो ट्रांसफॉर्मर से जुड़े क्षेत्र में 72 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई. गुरुवार को दिनभर कई इलाकों में बिजली सेवा ठप रहने से लोग परेशान रहे व रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हुए. पानी के लिए लोगों को दूर क्षेत्रों में जाना पड़ा. लोग सुबह से ही कतार में पानी के लिए खड़े दिखे. सबसे बुरा हाल सोनारी बलराम बस्ती, ग्वाला बस्ती, कपली बस्ती, पंचवटीनगर, बेल्डीह बस्ती, झाबरी बस्ती, सुंदरनगर, आदित्यपुर पॉलिटेक्निक इलाका, आदित्यपुर आयडा कॉलोनी, आदित्यपुर दो का इलाका और मानगो हिलव्यू कॉलोनी में रहा. यहां शुक्रवार शाम बिजली आपूर्ति शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. गुरुवार दोपहर तक मानगो, सोनारी, सुंदरनगर इलाके में नये पोल लगाने के बाद तार खींचने का काम पूरा किया गया.—गुरुवार दोपहर तक गैर टिस्को क्षेत्र के छह इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.- सुबोध कुमार, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.
Advertisement
72 घंटे बाद सोनारी में आयी बिजली
इन क्षेत्रों में 72 घंटे के बाद आयी बिजलीसोनारी बलराम बस्ती, ग्वाला बस्ती, कपली बस्ती, पंचवटीनगर, बेल्डीह बस्ती, झाबरी बस्ती, सुंदरनगर, आदित्यपुर पॉलिटेक्निक इलाका, आदित्यपुर आयडा कॉलोनी, आदित्यपुर दो का इलाका और मानगो हिलव्यू कॉलोनी में गुरुवार शाम बिजली आपूर्ति शुरू हुई. मुख्य बातें- 39 जगहों पर नये पोल और 60 जगहों पर नया तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement