Advertisement
28 दिन में दो किन्नरों की हत्या
पटमदा: डिमना नाला से बुधवार को बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त कृष्णा उर्फ लक्खी किन्नर के रूप में की गयी है. भालुबासा निवासी कृष्णा दो वर्षो से अपने साथी उत्तम के साथ रह रही थी. उत्तम भालुवासा निवासी है. मृतका के भाई श्रीकार मुखी ने बोड़ाम थाना प्रभारी बीरेंद्र टोप्पो को बताया कि 26 अप्रैल […]
पटमदा: डिमना नाला से बुधवार को बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त कृष्णा उर्फ लक्खी किन्नर के रूप में की गयी है. भालुबासा निवासी कृष्णा दो वर्षो से अपने साथी उत्तम के साथ रह रही थी. उत्तम भालुवासा निवासी है. मृतका के भाई श्रीकार मुखी ने बोड़ाम थाना प्रभारी बीरेंद्र टोप्पो को बताया कि 26 अप्रैल रविवार की रात 12 बजे उत्तम का फोन आया था. इसके बाद कृष्णा अपना फोन घर पर रखकर चली गयी. कृष्णा के घर नहीं पहुंचने के बाद परिवार वालों ने सीतारामडेरा थाना में गुमशुदगी की शिकायत की. बुधवार को बोड़ाम पुलिस ने शव डिमना नाला से बरामद किया था.
परिवार के लोगों ने प्रेमी उत्तम पर हत्या की आशंका जाहिर की है. बोड़ाम थाना प्रभारी बिरेंद्र टोप्पो ने बताया कि शव की पहचान किन्नर के रूप में हुई है. उसकी हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लक्खी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उत्तम की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि किन्नर के शव बरामद की जानकारी के बाद गुरुवार को भारी संख्या में किन्नर शव देखने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे.
पूर्व में भी किन्नर की हो चुकी है हत्या
गौरतलब है कि पूर्व में भी किन्नर की हत्या हो चुकी है. पिछले 28 दिनों में शहर के दो किन्नर की हत्या हुई है. पिछले दिनों पुलिस ने नरवा पुल के पास से एक किन्नर का शव बरामद किया था. दोनों के शरीर पर जख्म के निशान मिले थे. 30 मार्च को जादूगोड़ा थानांतर्गत नरवा पुल के पास शव बरामद किया गया था. 29 अपैल को डिमना नाला से किन्नर कृष्णा का शव बरामद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement