Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन: संविधान संशोधन को दी मंजूरी
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन पर कमेटी मेंबरों ने अपनी मुहर लगा दी है. बुधवार को हुई कमेटी मीटिंग में कमेटी मेंबरों ने संविधान संशोधन को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही संविधान संशोधन को लेकर आयोजित तीन राउंड की बैठक को भी इसमें संपुष्टि (कंफर्म) करा दी गयी. मीटिंग के दौरान ऑफिस […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन पर कमेटी मेंबरों ने अपनी मुहर लगा दी है. बुधवार को हुई कमेटी मीटिंग में कमेटी मेंबरों ने संविधान संशोधन को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही संविधान संशोधन को लेकर आयोजित तीन राउंड की बैठक को भी इसमें संपुष्टि (कंफर्म) करा दी गयी.
मीटिंग के दौरान ऑफिस बियररों और कमेटी मेंबरों ने पूरे संविधान संशोधन की तारीफ की. इसके खिलाफ एक भी आवाज नहीं उठी. इस कमेटी मीटिंग में सबसे पहले महामंत्री बीके डिंडा की ओर से संविधान संशोधन का फाइनल ड्राफ्ट रखा गया. ड्राफ्ट में किये गये शब्दों के बदलाव के बारे में जानकारी दी गयी.
चूंकि, फाइनल ड्राफ्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं हो सकता था, इस कारण उसको उसी तरह रखा गया और ध्वनिमत मत से संविधान संशोधन को पारित कर दिया गया. अब एजीएम (आमसभा) बुलाने की तिथि तय की जायेगी. आमसभा के बाद संविधान संशोधन को मंजूरी दे दी जायेगी. इसके बाद इसको श्रमायुक्त के पास भेजा जायेगा, जहां से मंजूरी मिलने व रजिस्टर बी में इसके दर्ज हो जाने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन का संविधान संशोधन लागू हो जायेगा.
अध्यक्ष ने आज ऑफिस बियररों की मीटिंग बुलायी
यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे ऑफिस बियररों की मीटिंग बुलायी है. इस मीटिंग में संविधान संशोधन पारित कराने के लिए आमसभा बुलाने पर फैसला लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement