27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों में ले-आउट प्लान तैयार करें

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को मानगो जलापूर्ति योजना के कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान स्थल निरीक्षण के लिए उपायुक्त जाने वाले थे, लेकिन तेज बारिश के कारण नहीं जा सके. वे जल्द ही स्थल निरीक्षण करेंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि हर 15 दिनों में वे कार्य प्रगति की समीक्षा […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को मानगो जलापूर्ति योजना के कार्य की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान स्थल निरीक्षण के लिए उपायुक्त जाने वाले थे, लेकिन तेज बारिश के कारण नहीं जा सके. वे जल्द ही स्थल निरीक्षण करेंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि हर 15 दिनों में वे कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे. बैठक में उपायुक्त ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को 10 दिनों के अंदर जलापूर्ति योजना का ले आउट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है.

ले आउट प्लान में अब तक कहां-कहां पाइप बिछ चुके हैं, कौन -कौन क्षेत्र छूटे हुए हैं, कितने लोगों को कनेक्शन दिया गया है,कितने लोगों को कनेक्शन देना है, कितने पुराने कनेक्शन नये में ट्रांसफर हुए और कितना करना है समेत पूरी रिपोर्ट तैयार करना है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद लोगों को योजना की स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए मानगो अक्षेस को मानगो के चार-पांच स्थानों पर पब्लिक डिसप्ले करने का निर्देश दिया गया है.बैठक में इंटकवेल और ट्रीटमेंट प्लांट में हो रही बिजली समस्या के कारण जलापूर्ति में उत्पन्न हो रही समस्या का मुद्दा रखा गया.

उपायुक्त ने बिजली समस्या दूर करने के लिए इंटकवेल एवं ट्रीटमेंट प्लांट फीडर बनाने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को अलग फीडर बनाने पर होने वाले खर्च का एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया गया है जिसके फंड की व्यवस्था की जायेगी.साथ ही बैठक में लिकेज को दूर कर जलापूर्ति करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने मानगो अक्षेस एवं पेयजल स्वच्छता विभाग को 15 दिनों की कार्य योजना दी है कि कब-कब क्या करना है. बैठक में एडीसी गणोश कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं जुस्को के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें