10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह है 12. 82 लाख का मनरेगा तालाब(फोटो पांडरसोली तालाब के नाम से है) (पोटका से जुड़ी खबर)

योजना एक नजर में-हरिणा पंचायत के मौजा पांडरसोली थाना टांड़ में तालाब निर्माण, वर्ष 2011-12- प्राक्कलन की राशि : 12. 43 लाख- निकासी की राशि : 12 लाख से अधिक- योजना की स्थिति : पूर्णजमशेदपुर : आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पोटका प्रखंड की हरिणा पंचायत के पांडरसोली में मनरेगा […]

योजना एक नजर में-हरिणा पंचायत के मौजा पांडरसोली थाना टांड़ में तालाब निर्माण, वर्ष 2011-12- प्राक्कलन की राशि : 12. 43 लाख- निकासी की राशि : 12 लाख से अधिक- योजना की स्थिति : पूर्णजमशेदपुर : आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पोटका प्रखंड की हरिणा पंचायत के पांडरसोली में मनरेगा से बने तालाब में घोटाला होने की शिकायत की है. श्री महतो ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में श्री महतो ने कहा है कि पांडरसोली में तालाब निर्माण में मापी में गड़बड़ी की गयी है. मात्र तीन-चार फीट गहरी खुदाई कर उसे पूर्ण दिखा कर राशि की निकासी कर ली गयी है, जबकि देखने से ही स्पष्ट पता चलता है कि खुदाई का काम सिर्फ शुरू किया गया है. श्री महतो के अनुसार अपूर्ण तालाब खुदाई में मात्र 3 से 4 लाख रुपये खर्च हुआ होगा, लेकिन इसे पूर्ण बता कर 8.82 लाख का घपला कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें