उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर नेपाल और भारत के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए झामुमो एक मई को रक्तदान शिविर आयोजित करेगा. इसके अलावा जिला कमेटी ने पहले दिन 30 हजार रुपये एकत्र किया. जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि चार मई तक आर्थिक मदद संग्रह अभियान जारी रहेगा. झामुमो जिला कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को निर्मल महतो गेस्ट हाउस में हुई. इसमें भूकंप में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रामदास सोरेन ने कहा कि जिला कमेटी राहत राशि एकत्र करने के लिए एक खाता खुलवायेगी, इसमें लोगों से राशि जमा कराने की अपील की जायेगी. रक्तदान शिविर में सभी को आमंत्रित किया गया है. मजदूर दिवस का आयोजन भी पार्टी रक्तदान शिविर स्थल पर ही करेगी. बैठक में विधायक कुणाल षाडंगी, मोहन कर्मकार, राज गिरी, लालटू महतो, सनातन मांझी, यदुनाथ बास्के, सुमन महतो, हिरोमनी मुर्म, बाबर खान, उपेंद्र सिंह, महावीर मुर्मू, कमलजीत कौर गिल, संजीव सरदार, बाबूलाल सोरेन, मंगल कालिंदी, रोड़ेया सोरेन, सुनील महतो, राज लकड़ा, सागेन पूर्ति, अनवर अली, गोपाल माहता९, रंजीत सिंह, योगेंद्र कुमार निराला, बाल्ही मार्डी, नीता सरकार, रजनी दास, नांटू सरकार समेत काफी सदस्य मौजूद थे. कालीपदो कोषाध्यक्ष व प्रीतम कार्यालय सचिवझामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कालीपदो गोराई को जिला कमेटी का कोषाध्यक्ष व प्रीतम हेंब्रम को कार्यालय सचिव नियुक्त किया है.
Advertisement
भूकंप पीडि़तों के लिए झामुमो का रक्तदान शिविर एक को (28 उमा 7)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर नेपाल और भारत के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए झामुमो एक मई को रक्तदान शिविर आयोजित करेगा. इसके अलावा जिला कमेटी ने पहले दिन 30 हजार रुपये एकत्र किया. जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि चार मई तक आर्थिक मदद संग्रह अभियान जारी रहेगा. झामुमो जिला कमेटी की पहली बैठक मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement