– मानगो समेत शहर के प्रवेश वाले सड़क में ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान होगा.मानगो पारडीह सड़क एक नजरलंबाई : 4.4 किमीचौड़ी : 13 मीटर (42 फीट)लागत : 12 करोड़ रुपये अवधि : एक वर्षएजेंसी : मेसर्स लीडिंग कंपनी, जमशेदपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो-पारडीह सड़क निर्माण पूरा हो गया है. अब पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों इस सड़क का उदघाटन कराने की तैयारी में है. पूर्व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर मानगो-पारडीह और मानगो-ओल्ड पुरूलिया रोड व पुल निर्माण के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी थी. इसके लिए 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड आवंटित हुआ था. वर्सन—–मानगो-पारडीह सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, जबकि तीन और सड़कों का निर्माण 12-15 दिनों में पूरा हो जायेगा. मई में मुख्यमंत्री से सड़क के उदघाटन की तैयारी की जा रही है. – अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, जमशेदपुर.तीन सड़कों का निर्माण 98 फीसदी हुआ पूरा1. हाता-मुसाबनी सड़क, 44.3 किमी लंबी और 7 मीटर चौड़ी, 74 करोड़ रुपये खर्च. रोड पर तीन नये पुल का निर्माण हो रहा है, जो दो सप्ताह में पूरा होगा.2. पोटका-कुदादा सड़क, 12 किमी लंबी और 7 मीटर चौड़ी, 22 करोड़ रुपये खर्च. 3. हल्दीपोखर-कोवाली सड़क, 12 किमी लंबी और साढ़े पांच मीटर चौड़ी, 12 करोड़ रुपये खर्च.
Advertisement
मानगो-पारडीह सड़क का उदघाटन करेंगे सीएम (फोटो मनमोहन 26)
– मानगो समेत शहर के प्रवेश वाले सड़क में ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान होगा.मानगो पारडीह सड़क एक नजरलंबाई : 4.4 किमीचौड़ी : 13 मीटर (42 फीट)लागत : 12 करोड़ रुपये अवधि : एक वर्षएजेंसी : मेसर्स लीडिंग कंपनी, जमशेदपुरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो-पारडीह सड़क निर्माण पूरा हो गया है. अब पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement