18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदारी पर संकट,थानों पर बढ़ा दबाव

जमशेदपुर: शहर के प्रमुख बाजार और अपार्टमेंट की रखवाली करने वाले नेपाली चौकीदारों के घर भूकंप में तबाह हो गये हैं. परिवार के लोग तो सुरक्षित हैं लेकिन वे बेघर हो गये हैं. अपने परिवार के लोगों की खोज-खबर लेने एक दर्जन से अधिक चौकीदारों ने नेपाल लौटने का फैसला किया है. रविवार की शाम […]

जमशेदपुर: शहर के प्रमुख बाजार और अपार्टमेंट की रखवाली करने वाले नेपाली चौकीदारों के घर भूकंप में तबाह हो गये हैं. परिवार के लोग तो सुरक्षित हैं लेकिन वे बेघर हो गये हैं. अपने परिवार के लोगों की खोज-खबर लेने एक दर्जन से अधिक चौकीदारों ने नेपाल लौटने का फैसला किया है. रविवार की शाम चौकीदारों ने साकची बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों से छुट्टी पर जाने की जानकारी दी. दुकानदारों ने उन्हें छुट्टी करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक मदद भी दी. चौकीदारों के छुट्टी पर जाने की सूचना से दुकानदार और संबंधित थाना के पदाधिकारियों के माथे पर परेशानियां साफ दिखायी पड़ने लगी हैं.
साकची बाजार, टेल्को, मानगो में पोखरा शहर के पास लामजुम शहर के आस-पास रहनेवाले काफी संख्या में लोग चौकीदारी का काम कर रहे हैं. इनमें से दिलीप बहादुर और रेशम बराल का मकान पूरी तरह से तबाह हो गया है. दिलीप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से वे लगातार अपनी पत्नी और बच्चों से बात करने का प्रयास करते रहे, लेकिन किसी से संपर्क नहीं पाया. शनिवार-रविवार रात दो बजे उनका संपर्क किसी तरह पत्नी दमंती निपानी से हुआ.
उन्होंने जो हाल बताया उसे सुन कर वे सन्न रह गये. दोनों बेटे काम से काठमांडु गये हुए थे, वे सकुशल घर लौट आये. भूकंप के वक्त पत् नी और बेटी गुमा घर पर थी, वे जैसे ही घर से बाहर निकली, पूरा घर ताश के पत्ताें की तरह भरभरा कर गिर गया. गाय-भैंस की रस्सी खोल दी गयी, वे जहां -तहां भाग गये. थोड़ी ही देर बाद हर तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही दिख रही थी.
नेपाल के लामजुम में जहां शनिवार को भूकंप का केंद्र बिंदु था, वहां से तीन किलामीटर की दूरी पर दिलीप बहादुर का घर है. साकची झंडा चौक रिटेल मार्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने चौकीदारों के छुट्टी पर जाने की सूचना साकची इंस्पेक्टर समेत दुकानदारों को सूचित दुकानों की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी तय करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें