संवाददाता,जमशेदपुर गोलमुरी के नामदा बस्ती गुरुद्वारा रोड निवासी डड्डी सिंह व विक्की सिंह को टिनप्लेट ढाला रोड के रौनक,छोटू और सूरज ने मार कर जख्मी कर दिया. डड्डी सिंह के हाथ में गंभीर रूप से चोट आयी है. घटना के बाद दोनों क ो एमजीएम अस्पताल लाया गया,जहां इलाज के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. घटना के संबंध में घायल विक्की सिंह ने बताया कि वे दोनों टिनप्लेट कॉम्पलेक्स मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान तीनों युवक आये और मैदान से भागने को कहने लगे. जिसके बाद रौनक ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान किसी चीज से डड्डी के हाथ पर वार भी कर दिया गया. जिससे हाथ में जख्म हो गया. घटना के बाद डड्डी काफी देर तक बेहोश रहा. घटना की सूचना गोलमुरी पुलिस को नहीं दी गयी है.
Advertisement
गोलमुरी : खेल के दौरान बच्चे को पीटा,दो जख्मी(फोटो हैरी)
संवाददाता,जमशेदपुर गोलमुरी के नामदा बस्ती गुरुद्वारा रोड निवासी डड्डी सिंह व विक्की सिंह को टिनप्लेट ढाला रोड के रौनक,छोटू और सूरज ने मार कर जख्मी कर दिया. डड्डी सिंह के हाथ में गंभीर रूप से चोट आयी है. घटना के बाद दोनों क ो एमजीएम अस्पताल लाया गया,जहां इलाज के बाद दोनों को घर भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement