श्री उरांव ने बताया कि कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने तथा कुड़मी महतो का मामला उन तक पहुंचा है. इससे संबंधित तमाम जानकारी हासिल की जा रही है. भारत सरकार की एजेंसियों से इसके बारे में रिपोर्ट लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पांचवीं अनुसूची को लेकर कई सारे बदलाव करने के बारे में सोचा जा रहा है. ओलचिकी को इसमें शामिल कर लिया गया है. आने वाले दिनों में कुड़ूक, मुंडारी, गोंडी समेत कई भाषाएं हैं, जिन्हें पांचवीं अनुसूची में शामिल करने संबंधी फाइल आगे बढ़ी है.
मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है. उन्होंने बताया कि जनजातीय लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था पर सरकार विचार कर रही है. उनके लिए छात्रवास बनाये जाने हैं जबकि उनकी पढ़ाई के लिए भी अलग से इंतजाम किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य की गारंटी को लेकर मोबाइल डिस्पेंसरी की भी स्थापना की जायेगी. जुएल उरांव का स्वागत : केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव जब सोनारी एयरपोर्ट पर उतरे तो उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा भी थे. श्री उरांव का यहां भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, अप्पा राव, कुलवंत सिंह बंटी, रतन महतो आदि ने स्वागत किया.