– जमशेदपुर से घाटशिला 1 करोड़ 24 लाख में लाया गया राशन – चाकुलिया से घाटशिला लाने में खर्च हुए 2 करोड़ 44 लाख वरीय संवाददाता, जमशेदपुर खाद्य आपूर्ति विभाग (राशनिंग) में बिना टेंडर के एसएफसी के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर को कार्य सौंपकर राशि का भुगतान करने का मामला सामने आया है. राज्य सरकार ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं. खाद्य आपूर्ति सचिव को तत्काल जांच कराकर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. बताया जाता है कि यह गड़बड़ी 2013-14 के बाद की गयी है. क्या है मामला फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआइ) के बर्मामाइंस स्थित गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर मुसाबनी और घाटशिला में पहुंचाया जाता है. यह काम एक करोड़ 24 लाख रुपये का था. इस बीच एफसीआइ ने चाकुलिया में एक गोदाम बनाया. यहां से खाद्यान्न उठाव कर घाटशिला व मुसाबनी में पहुंचाना था. जमशेदपुर से आधा दूरी पर यह सप्लाइ किया जाने लगा, लेकिन इसका टेंडर 2 करोड़ 44 लाख में फाइनल किया गया. इतनी राशि भुगतान कर लगातार खाद्यान्न उठाव किया जा रहा है. बताया जाता है कि बिना टेंडर के एसएफसी (स्टेट फूड कॉरपोरेशन) ने ट्रांसपोर्टर को काम दे दिया. वहीं राशि का भुगतान भी किया जा रहा है. मामला गंभीर, जांच कर कार्रवाई होगी मामले की शिकायत मिली है. यह मामला गंभीर है. बहुत जल्द इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. -सरयू राय, खाद्य आपूर्ति मंत्री, झारखंड सरकार
BREAKING NEWS
Advertisement
खाद्य आपूर्ति विभाग में गड़बड़ी, जांच के आदेश
– जमशेदपुर से घाटशिला 1 करोड़ 24 लाख में लाया गया राशन – चाकुलिया से घाटशिला लाने में खर्च हुए 2 करोड़ 44 लाख वरीय संवाददाता, जमशेदपुर खाद्य आपूर्ति विभाग (राशनिंग) में बिना टेंडर के एसएफसी के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर को कार्य सौंपकर राशि का भुगतान करने का मामला सामने आया है. राज्य सरकार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement