23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निफ्टी के कारण विश्व का नंबर 1 पूंजी बाजार की एनएसइ को रैंकिंग

जमशेदपुर. वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज द्वारा प्रसृत ताजा विवरण के अनुसार, हाल ही में समाप्त हुए 2014-15 वित्तीय वर्ष में स्टॉक इंडेक्स ऑप्शन्स कारोबार में एनएसइ वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े एक्सचेंज के रूप में उभर आया है. इस अवधि में कुल 138 करोड़ इंडेक्स ऑप्शन्स कांट्रेक्ट्स का कुल कारोबार एक्सजेंज पर हुआ. भारत में […]

जमशेदपुर. वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज द्वारा प्रसृत ताजा विवरण के अनुसार, हाल ही में समाप्त हुए 2014-15 वित्तीय वर्ष में स्टॉक इंडेक्स ऑप्शन्स कारोबार में एनएसइ वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े एक्सचेंज के रूप में उभर आया है. इस अवधि में कुल 138 करोड़ इंडेक्स ऑप्शन्स कांट्रेक्ट्स का कुल कारोबार एक्सजेंज पर हुआ. भारत में कारोबार होने वाले इंडेक्स ऑप्शन्स में निफ्टी ऑप्शन्स बेहद लोकप्रिय है. निफ्टी ऑप्शन्स के अलावा बैंकिंग क्षेत्र के शेयर्स पर आधारित बैंक निफ्टी जैसे अन्य सूचकांको पर कारोबार के विकल्प एनएसइ पर उपलब्ध है. व्यक्तिगत स्टॉक ऑप्शन्स कारोबार के क्षेत्र में एनएसइ एशिया-पैसिफिक विभाग में सवार्ेच्च स्थान पर है. लगभग नौ करोड़ कांट्रैक्ट्स का विगत साल में कारोबार हुआ और विश्व स्तर पर एक्सचेंज सातवें स्थान पर है. इनएसइ भारत का सबसे बड़ा एक्सचेंज है. आइआइएसएल के मुख्य निष्पादन अधिकारी (सीइओ) श्री मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे सभी सूचकांक गहरे संशोधन का नतीजा है तथा सभी निवेशकों में लोकप्रिय है. एनएसइ समूह की एक कंपनी आइआइएसएल द्वारा सभी सूचकांको का प्रबंधन का काम देखा जाता है. कारोबार हुए कांट्रैक्ट्स के संख्या के आधार पर यह रैकिंग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें