कमजोर पेड़ हटायें, झूलते बिजली तार दुरुस्त करें- आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूप खोलने का आदेश- मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दिये निर्देश – प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा, आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव रतन कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा. मुख्य सचिव ने एहतियात के तौर पर आपात कालीन परिचालन केंद्र (कंट्रोल रूम) जल्द शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की सूचना प्रभावित क्षेत्र से तत्काल दी जा सके. साथ ही बिजली के झूलते व कमजोर तार को जल्द बदलने का निर्देश दिया है. जान-माल की क्षति न हो इसके लिए कमजोर पेड़ों को हटाने का निर्देश दिया है. नुकसान होने की स्थिति में तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट भेजने और राशि मिलने पर तत्काल बांटने का निर्देश दिया. वीसी में प्रभारी डीसी (डीडीसी) लाल मोहन महतो एवं एडीसी सह आपदा प्रबंधन के नोडल ऑफिसर सुनील कुमार मौजूद थे. ———-घाटशिला में 15, पोटका में 71 घर क्षतिग्रस्तगुरुवार को आये तूफान में घाटशिला में 15 व पोटका में 71 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए. प्रभावितों की सूची जिला मुख्यालय भेज दी गयी है. जिला मुख्यालय से आपदा प्रबंधन विभाग को सूची भेज कर मुआवजे की राशि की मांग की जायेगी.———–आयुक्त को सौंपी ओलावृष्टि प्रभावितों की सूचीएडीसी सुनील कुमार ने शुक्रवार को कोल्हान आयुक्त अरुण को पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि के प्रभावितों और मुआवजा राशि की मांग की सूची सौंपी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आपदा से जुड़ी खबर पढ़ी हुई
कमजोर पेड़ हटायें, झूलते बिजली तार दुरुस्त करें- आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूप खोलने का आदेश- मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दिये निर्देश – प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement