गोलमुरी : 30 महिलाओं से 20 लाख की ठगी- टिनप्लेट के बहादुर सिंह बागान की निवासी है आरोपी महिला – अर्जुन बागान की ज्योति कुमारी के बयान पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी थानांतर्गत टिनप्लेट के बहादुर सिंह बागान निवासी महिला टी सुचित्रा ने अधिक ब्याज का लालच देकर 30 महिलाओं से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. पीडि़त महिलाओं ने गोलमुरी थाने में टी सुचित्रा के खिलाफ शिकायत की है. अर्जुन बागान की ज्योति कुमारी के बयान पर गोलमुरी थाने में टी सुचित्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी महिला फरार है. पुलिस ने जांच में पाया कि अधिकांश महिलाओं ने पति से बिना पूछे चिटफंड में निवेश किया था. ——–कोटचिटफंड के नाम पर महिला ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. आरोपी महिला फरार है. पुलिस तलाश कर रही है. -एमएम सिंह, थाना प्रभारी, गोलमुरी. —————-पुलिस के अनुसार इनसे हुई ठगीनाम राशि (ङ्म)ज्योति 4.50 लाख सुनीता 1.35 लाख सपना 1.59 लाखअंजू 1.50 लाखसिरपतिया देवी 20 हजार लालमुनी देवी5 हजार रंजू 3.50 लाख चंदा 2 लाखविद्यापति देवी 70 हजारउषा रानी 50 हजारडॉली 50 हजारपूनम 50 हजारजया लक्ष्मी 50 हजारराजो देरी 50 हजाररमा देवी 1.35 लाख रवि 90 हजार
Advertisement
चाईबासा व घाटशिला के लिए क्राइम की खबर
गोलमुरी : 30 महिलाओं से 20 लाख की ठगी- टिनप्लेट के बहादुर सिंह बागान की निवासी है आरोपी महिला – अर्जुन बागान की ज्योति कुमारी के बयान पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी थानांतर्गत टिनप्लेट के बहादुर सिंह बागान निवासी महिला टी सुचित्रा ने अधिक ब्याज का लालच देकर 30 महिलाओं से 20 लाख रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement