18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरोजगार से भी पारिवारिक स्थिति सुधारा जा सकता है : भीष्म कुमार

– झारखंड आदिवासी विकास सोसाइटी की ओर से किसानों की कार्यशाला आयोजित 22 आरजेएन 1 – संस्था को चेक प्रदान करते भीष्म कुमार.22 आरजेएन 2 – उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, राजनगरस्थानीय किसान भवन में बुधवार को इक्कीसात 1363 परियोजना के तहत झारखंड आदिवासी विकास सोसाइटी की ओर से किसानों की कार्यशाला आयोजित की गयी. इस कार्यशाला में […]

– झारखंड आदिवासी विकास सोसाइटी की ओर से किसानों की कार्यशाला आयोजित 22 आरजेएन 1 – संस्था को चेक प्रदान करते भीष्म कुमार.22 आरजेएन 2 – उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, राजनगरस्थानीय किसान भवन में बुधवार को इक्कीसात 1363 परियोजना के तहत झारखंड आदिवासी विकास सोसाइटी की ओर से किसानों की कार्यशाला आयोजित की गयी. इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां जिला के समेकित जनजातीय विकास संस्थान के डायरेक्टर भीष्म कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी परदयुमन सावैयां उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीष्म कुमार ने कहा कि स्वरोजगार एवं जीविकोपार्जन के लिए सरकार की ओर से विभिन्न तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इस योजना को लोग सही सलामत चलायें, तो अपने परिवार की स्थिति में आसानी से सुधार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लिये गये रुपये को सही जगह पर ही लगाये. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी परदयुमन सावैयां ने बकरी, मुर्गी, बतख, भेड़ आदि पालन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. आइटीडीए के अभियंता महेश्वर प्रसाद ने बकरी, मुर्गी, बतख, भेड़ आदि के रखरखाव के लिए शेड का निर्माण व क्रय करने की जानकारी दी. कार्यशाला में पीइसी अमलातोला को एक लाख रुपये, गोवर्द्धन को 4 हजार, चाडरी को 15 हजार, जामडीह को 50 हजार समेत कुल 4 लाख रुपये का चेक विभिन्न संस्था को समेकित जनजातीय विकास संस्थान के डायरेक्टर भीष्म कुमार के हाथों वितरित किया गया. इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक आनंद महतो, ठाकुर सिंह मुर्मू, जवाहरलाल महतो, नारायण मुर्मू, लखन टुडू आदि ने सराहनीय सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें