19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी युवा महोत्सव में जुटे देशभर के युवा (फोटो डीएस 4,5 व 6)

युवाओं ने सरना धर्म व पारंपरिक व्यवस्था को बचाने व प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लियासंवाददाता, जमशेदपुरचाईबासा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय समिति ने बुधवार को आदिवासी युवा महोत्सव-2015 का आयोजन किया. समारोह में सर्वसम्मति से भूषण पाठ पिंगुवा तीसरी बार केंद्रीय अध्यक्ष चुने गये. महोत्सव में दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, चंडीगढ़ व […]

युवाओं ने सरना धर्म व पारंपरिक व्यवस्था को बचाने व प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लियासंवाददाता, जमशेदपुरचाईबासा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय समिति ने बुधवार को आदिवासी युवा महोत्सव-2015 का आयोजन किया. समारोह में सर्वसम्मति से भूषण पाठ पिंगुवा तीसरी बार केंद्रीय अध्यक्ष चुने गये. महोत्सव में दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, चंडीगढ़ व झारखंड के हजारों युवाओं ने भाग लिया. इसमें युवाओं के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष भूषण पाठ पिंगुवा ने कहा कि कोल्हान में जल्द ही संस्थान की ओर से स्कूल खोला जायेगा. समाज के समस्त युवाओं को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हर तरह से एकजुट होने की जरूरत है. समाज में एकजुटता आयेगी तो विकास की राह खुद-ब-खुद प्रशस्त होगी. युवाओं के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. युवा इसे गंभीरता लें और समाज, राज्य व देश हित में साथ मिलकर कार्य करें. इस दौरान युवाओं ने सरना धर्म व पारंपरिक व्यवस्था को बचाये रखने व प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया. इससे पहले महासभा के पूर्वी सिंहभूम युवा जिला अध्यक्ष सुरा बिरुली व केंद्रीय अध्यक्ष को 21 किलो का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें