– एनएच से जुड़ेंगी ग्रामीण क्षेत्रों की सभी मुख्य सड़केंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही सड़कों का जाल बिछेगा. इसके तहत एनएच से ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों को जोड़ा जायेगा. इनमें डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी, गुड़ाबांधा, धालभूमगढ़, पोटका, बोड़ाम, चाकुलिया, बहारगोड़ा समेत नक्सल प्रभावित शामिल है. पूर्वी सिंहभूम पथ निर्माण विभाग ने वर्ष 2015-16 में 14 नयी सड़कें बनाने का प्रस्ताव झारखंड सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. राज्य में नयी सड़क बनाने के लिए तीन हजार करोड़ रुपये फंड उपलब्ध कराया गया था. जिले में 14 सड़कें बनने से 15 लाख लोगों को सीधे फायदा होगा. वर्सनजिले में 14 नयी सड़कों का प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. मंजूरी मिलने के बाद सड़क निर्माण शुरू किया जायेगा. – अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल, पूर्वी सिंहभूम.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगी 14 सड़कें
– एनएच से जुड़ेंगी ग्रामीण क्षेत्रों की सभी मुख्य सड़केंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही सड़कों का जाल बिछेगा. इसके तहत एनएच से ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों को जोड़ा जायेगा. इनमें डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी, गुड़ाबांधा, धालभूमगढ़, पोटका, बोड़ाम, चाकुलिया, बहारगोड़ा समेत नक्सल प्रभावित शामिल है. पूर्वी सिंहभूम पथ निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement