21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रति छात्र सालाना 5100 देगी सरकार

जमशेदपुर: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में आरक्षित कोटा पर नामांकित बच्चों की फीस तय हो गयी है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार स्कूलों को फीस भुगतान करेगी. उक्त बातें राज्य के करर वे विद्यालय चलें, चलायें अभियान के लिए बुधवार को जिले के चार दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे. […]

जमशेदपुर: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में आरक्षित कोटा पर नामांकित बच्चों की फीस तय हो गयी है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार स्कूलों को फीस भुगतान करेगी. उक्त बातें राज्य के करर वे विद्यालय चलें, चलायें अभियान के लिए बुधवार को जिले के चार दिवसीय दौरे पर शहर पहुंचे. स्थानीय परिसदन में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आरक्षित कोटा के तहत स्कूलों को प्रति विद्यार्थी 425 रुपये प्रति माह भुगतान किया जायेगा. इस हिसाब से एक विद्यार्थी पर सालाना 5100रु. भुगतान होगा. संबंधित फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी गयी है.
मनमानी फीस ले रहे निजी स्कूल : निजी स्कूलों में सामान्य बच्चों से ली जा रही फीस के संबंध में उन्होंने कहा कि स्कूल मनमानी फीस लेते हैं. इसके लिए सभी जिलों में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में डीइओ व डीएससी शामिल हैं. यह कमेटी मॉनीटरिंग करेगी. इस दौरे के बाद जब वे अगली बार आयेंगे, तो प्राइवेट स्कूलों का दौरा करेंगे.
प्राथमिक व मध्य स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति मई तक
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मई तक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. हाल में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. राज्य में 14,000 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन करीब आधे पद रिक्त रह गये हैं.
टेट पास अभ्यर्थियों की सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होगी : श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए पूर्व में आवेदन करनेवाले टेट पास उम्मीदवारों की सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होगी. कार्मिक और वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद यह प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में न लगायें : श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एचआरडी ने हाल ही में आदेश दिया है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाया जाये. यदि चुनाव कार्य में भी शिक्षकों को लगाया जाता है, तो जिलों को एचआरडी से अनुमति लेनी है. उन्होंने कहा कि इस आदेश के बावजूद कहीं शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त पाये जाते हैं, तो विभागीय स्तर से कार्रवाई होगी.
आज से स्कूलों का दौरा
केएस श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार से वे जिले के स्कूलों में विद्यालय चलें, चलायें अभियान का जायजा लेंगे. उन्होंने बुधवार को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का दौरा किया तथा मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता आदि की जानकारी ली. बुधवार को परिसदन में विभागीय पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की. उन्होंने विभिन्न योजना कार्यो की जानकारी ली. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, एडीपीओ प्रकाश कुमार, एनसी मुखर्जी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें