21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड में ऑटो से पार्किंग वसूली रोकने की मांग नोट : पार्किंग रसीद का फोटो है.

एक ही शहर मंे पार्किंग शुल्क में 15 रुपये का अंतर संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में आने वाले ऑटो चालकों (सवारी) से पार्किंग के नाम पर 25 रुपये वसूले जा रहे हैं. ऑटो चालकों (सवारी) ने डीसी और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से वसूली पर रोक लगाने की मांग की है. चालकों का कहना […]

एक ही शहर मंे पार्किंग शुल्क में 15 रुपये का अंतर संवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में आने वाले ऑटो चालकों (सवारी) से पार्किंग के नाम पर 25 रुपये वसूले जा रहे हैं. ऑटो चालकों (सवारी) ने डीसी और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से वसूली पर रोक लगाने की मांग की है. चालकों का कहना है कि जेएनएसी ने पार्किंग ठेकेदार को बड़े और छोटे बसों से पार्किंग शुल्क वसूलने का अधिकार दिया है. इसके बावजूद पार्किंग के नाम पर ऑटो चालकों (सवारी) से 25 रुपये जबरन वसूले जा रहे हैं. एक ही शहर में ऑटो से पार्किंग शुल्क में 15 रुपये का अंतर है. टाटानगर रेलवे स्टेशन में ऑटो चालकों (सवारी) से छह घंटे के लिए पार्किंग शुल्क 10 रुपया लिया जाता है, जबकि मानगो बस स्टैंड में ऑटो चालकों (सवारी) से 25 रुपया लिया जा रहा है. बुजुर्ग, महिला या यात्रियों के सामान बस छोड़ने के लिए मानगो बस स्टैंड में जाना पड़ता है. रसीद में ऑटो अंकित नहीं ऑटो चालकों (सवारी) का कहना है कि ठेकेदार जो रसीद देते हैं, उसमें ऑटो का जिक्र नहीं है. विरोध करने पर ठेकेदार के कर्मचारी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. ऑटो का हवा निकलने लगते हैं. 50 रुपये की सवारी 25 का पार्किंग ऑटो चालकों का कहना है कि मानगो, डिमना या बर्मामांइस, गोलमुरी, सिदगोड़ा की तरफ से आने पर चालकों को मात्र 50 रुपये किराया मिलता है. 25 रुपये ऑटो चालक पार्किंग के नाम पर देंगे, तो उन्हें क्या बचेगा. साकची से आने पर पूरा किराया ही पार्किंग शुल्क में लग जायेगा. वाहन दर लंबी दूरी की बसें 100 रु स्थानीय दूरी की बसें 50 रु 407, 608, टैक्सी, मैक्सी, मेटोडोर, इत्यादि : 25 रु सरकारी वाहन शून्य नोट ( शुल्क दर प्रति दिन प्रति खेप)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें