रविवार को जेमीपॉल के प्रबंध निदेशक आदर्श अग्रवाल ने उक्त शौचालय का उदघाटन किया. साथ ही बस्ती वासियों के बीच साफ-सफाई की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर सुरेश दुदानी, अनिल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनोद देबुका, अनिल मोदी, प्रदीप पाड़िया, मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष सुशीला खीरवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीणा खीरवाल, प्रदेश सचिव किरण देबुका, सचिव विभा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकानिया, लता अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, प्रभा पाड़िया, मोनिका अग्रवाल, ललिता सरायवाला, रानी अग्रवाल, सीमा जयपुरिया आदि उपस्थित थीं.
Advertisement
बलदेव बस्ती के लोगों को खुले में शौच से मिली
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना के बगल में स्थित 80 साल पुरानी बलदेव बस्ती के लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिल गयी. 484 झोपड़ीनुमा घरवाले करीब दो हजार आबादी की इस बस्ती में पहले एक भी शौचालय नहीं था. मारवाड़ी महिला मंच की ओर से चार शौचालय का निर्माण करवाया गया है. रविवार को जेमीपॉल […]
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना के बगल में स्थित 80 साल पुरानी बलदेव बस्ती के लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिल गयी. 484 झोपड़ीनुमा घरवाले करीब दो हजार आबादी की इस बस्ती में पहले एक भी शौचालय नहीं था. मारवाड़ी महिला मंच की ओर से चार शौचालय का निर्माण करवाया गया है.
सर्वे के बाद बलदेव बस्ती का हुआ चयन: सुशीला खीरवाल
मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष सुशीला खीरवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान शुरू होने के बाद मंच ने कई जगहों का सर्वे करने के बाद बलदेव बस्ती को शौचालय निर्माण के लिए चुना. भविष्य में वहां पांच-सात और शौचालय मंच द्वारा बनाये जा सकते हैं.
शिविर में हुई 250 लोगों की जांच
मारवाड़ी महिला मंच द्वारा बलदेव बस्ती में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 250 महिला, पुरुष एवं बच्चों ने जांच करायी. सभी को दवा दी गयी. शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र अग्रवाल, डॉ अविनाश सिंह, डॉ शैलेश कुमार, डॉ मो जफर,डॉ वीर भजन सिंह ने अपनी सेवा दी. शिविर को सफल बनाने में मृत्युंजय भट्टाचार्य की भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement