कौशल विकास पाठ्यक्रम की तैयारी को लेकर विवि बना रहा प्रस्तावप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विवि में कौशल विकास पाठ्यक्रम जल्द ही लागू होगा. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. हालांकि आधिकारिक रूप से कमेटी के सदस्यों के नामों का एलान नहीं किया गया है. यह कमेटी विवि में किस तरह से कौशल विकास की पढ़ाई होनी चाहिए, किन-किन कॉलेजों में इसे लागू किया जाये, कहां पर इसकी जरूरत अधिक होगी आदि तमाम जानकारियां जुटा कर प्रारूप तैयार करेगा. इसे अमलीजामा पहनाने के लिए मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा जायेगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए झारखंड के सभी विवि की ओर से जोर लगाया जा रहा है, जिसमें से कोल्हान विवि भी शामिल है. इसको लेकर विवि में कई बार बैठक हो चुकी है. कौशल विकास के डायरेक्ट आरपी सिंह भी इस संबंध में 16 अप्रैल को विवि का भ्रमण कर चुके है. उन्होंने विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक भी की है. विवि के भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा था कि विवि में कई ऐसे कॉलेज है जहां पर रोजगार का विकल्प तुरंत खुल जायेगा. कोल्हान विवि में इसे पाठ्यक्रम में लाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. भारत सरकार की इस योजनाओं को सफल बनाने का मुख्य उद्देश्य है पढ़ाई के बाद ही युवक-युवतियों को रोजगार के लिये कहीं जाना न पड़े.
Advertisement
केयू की खबर – जमशेदपुर के लिए
कौशल विकास पाठ्यक्रम की तैयारी को लेकर विवि बना रहा प्रस्तावप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विवि में कौशल विकास पाठ्यक्रम जल्द ही लागू होगा. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. हालांकि आधिकारिक रूप से कमेटी के सदस्यों के नामों का एलान नहीं किया गया है. यह कमेटी विवि में किस तरह से कौशल विकास की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement