टाटा स्टील अरबन सर्विसेज का’थिएटर फेस्टिवल’ (फ्लैग)-तीसरे दिन दो बांग्ला नाटकों का हुआ मंचनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील अरबन सर्विसेज के चार दिवसीय ‘थिएटर फेस्टिवल’ के तहत रविवार संध्या दो बांग्ला नाटकों का मंचन हुआ, जिसमें एक ‘सुवर्ण अंगुली’ स्थानीय नाट्य संस्था ‘थिएटर आर्टिस्ट्स ऑफ जमशेदपुर’ (ताज) के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि दूसरा नाटक ‘चारिगंगा’ नाट्यकर्मी सौमित्र चटर्जी ने प्रस्तुत किया. ‘सुवर्ण अंगुली’ एक ऐसे चिकित्सक की कहानी है जो धन की नहीं मिटने वाली भूख के वशीभूत एक अविवाहिता युवती का अनावश्यक रूप से ऑपरेशन कर डालता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है. लेकिन उसी अस्पताल का एक जूनियर डॉक्टर गैर जरूरी ऑपरेशन का विरोध करता है, जिसका अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक विरोध करते हैं. किन्तु उक्त चिकित्सक की प्रेमिका नर्स उसके काले कारनामों का भंडाफोड़ करती है और चिकित्सक को अस्पताल से इस्तीफा देना पड़ता है. धरती के भगवान के रूप में मान्य चिकित्सकों के ऐसे घृणित व्यापार की खबरें आज अक्सर सुनाई दे जाती हैं. नैतिकता को ताक पर रख मानवता की सेवा को क्रूर व्यवसाय बनाने वालों पर यह करारा प्रहार है. ताज के कलाकारों ने अपने अभिनय से नाटक के कथ्य को बखूबी दर्शकों तक पहुंचाया.सौमित्र चटर्जी की नाट्य कला से सजी ‘चारिगंगा’ दूसरे नाटक ‘चारिगंगा’ में अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप ही सौमित्र चटर्जी ने दर्शकों को अपने अभिनय के सहारे मुग्ध कर दिया. एक अलकेमिस्ट के जीवन और उसकी विडंबनाओं पर आधारित उक्त नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा. नाटक की भव्य मंच सज्जा एवं दृश्यों की अवधारणा की कोई सराहना किये बिना कोई नहीं रह सका.
Advertisement
सुवर्ण अंगुली व चारिगंगा के मंचन ने किया मुग्ध (फोटो हैरी की होगी)
टाटा स्टील अरबन सर्विसेज का’थिएटर फेस्टिवल’ (फ्लैग)-तीसरे दिन दो बांग्ला नाटकों का हुआ मंचनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील अरबन सर्विसेज के चार दिवसीय ‘थिएटर फेस्टिवल’ के तहत रविवार संध्या दो बांग्ला नाटकों का मंचन हुआ, जिसमें एक ‘सुवर्ण अंगुली’ स्थानीय नाट्य संस्था ‘थिएटर आर्टिस्ट्स ऑफ जमशेदपुर’ (ताज) के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि दूसरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement