संवाददाता, जमशेदपुर एक मजदूर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं खुद एक मजदूर रहा हूं और मजदूरों का दर्द समझता हूं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे रविवार को विद्यापति नगर में मजदूर नेता रामानंद चौधरी की 92वीं जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. ब्रह्मर्षि विकास मंच की ओर से आयोजित शिविर में बतौर मुख्य वक्ता संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय भी उपस्थित थे. दोनों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सरयू राय ने कहा कि जो समाज इतिहास और अपने पूर्वजों की कृति को याद करता है वह कभी पिछड़ नहीं सकता है. कार्यक्रम के दौरान दोनों अतिथियों को सम्मानित भी किया गया. 112 यूनिट रक्त हुआ संग्रह शिविर में 112 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. मंच के महासचिव सुधीर सिंह ने कहा कि शिविर में संग्रहित रक्त का जरूरतमंदों के लिए उपयोग किया जायेगा. इस अवसर पर रीता सिंह, शैलेंद्र सिंह, जेपी सिंह, विनोद राय, राजा सिंह, सुधीर सिंह, चुलबुल, कालीदास चौधरी, राजकिशोर सिंह, उमेश तिवारी, प्रणीत, शिवशंकर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विजय नारायण सिंह, विजय शर्मा, प्रो राजीव रंजन चौधरी, आरडी ठाकुर, मनमोहन चौधरी, ललन चौधरी, अनिल ठाकुर, देव प्रसाद सिंह, मुकेश राय, सुधीर चौधरी,अशोक पांडेय, राजेश सिंह, आरके मिश्रा उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मजदूर रहा हूं, उनका दर्द समझता हूं : मुख्यमंत्री (फोटो उमा-1)
संवाददाता, जमशेदपुर एक मजदूर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं खुद एक मजदूर रहा हूं और मजदूरों का दर्द समझता हूं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे रविवार को विद्यापति नगर में मजदूर नेता रामानंद चौधरी की 92वीं जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement