जमशेदपुर: पटमदा के ठनठनी मोड़ के समीप एक टेंपो पलट गयी. जिससे विक्की सेनापति (22 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये.
सभी सोनारी खूंटाडीह के रहने वाले हैं. वे पटमदा हाथीखेदा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. घायलों का इलाज एनएच-33 स्थित एलिट अस्पताल में कराया गया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची.
पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया. विक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में कुछ घायलों ने हंगामा करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने शांत करा लिया. पुलिस के मुताबिक सभी शराब के नशे में थे.