21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्नेस ब्लास्ट में एक की मौत, चार घायल

जमशेदपुर: गम्हरिया स्थित उषा मार्टिन कंपनी परिसर में फर्नेस ब्लास्ट होने से एक मजदूर (मंतोष कुमार) की मौत हो गयी, जबकि चार मजदूर घायल हो गये. घटना शनिवार की दोपहर 12.40 बजे की है. घायलों को टीएमएच के बर्न केयर यूनिट में भर्ती किया गया है. घायलों में नीरज सिंह, सर्वेश्वर मंडल, सतीश सरदार, शमशाद […]

जमशेदपुर: गम्हरिया स्थित उषा मार्टिन कंपनी परिसर में फर्नेस ब्लास्ट होने से एक मजदूर (मंतोष कुमार) की मौत हो गयी, जबकि चार मजदूर घायल हो गये. घटना शनिवार की दोपहर 12.40 बजे की है. घायलों को टीएमएच के बर्न केयर यूनिट में भर्ती किया गया है. घायलों में नीरज सिंह, सर्वेश्वर मंडल, सतीश सरदार, शमशाद अली शामिल हैं. इसमें आदित्यपुर के हरिओम नगर निवासी नीरज सिंह की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में प्रबंधन ने बताया कि शनिवार की दोपहर स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के बे पैनल में पानी का रिसाव देखा गया, जिसके बाद इसके रिपेयरिंग के लिए इसे मैकेनिकल विभाग को सौंपा गया.

मैकेनिकल दल द्वारा पानी पाइप की मरम्मती के दौरान बैक प्रेशर की वजह से पानी फर्नेस में बचे हुए गर्म स्लैग में पहुंच गया, जिससे आवाज के साथ धमाका होने से यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना में घायल मजदूरों को तुरंत इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती निवासी मंतोष कुमार डे की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें