30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में पूरी हो जायेगी जलापूर्ति योजना : रघुवर

जमशेदपुर : बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना दो वर्ष में धरातल पर उतरेगा. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का आदेश दिया गया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को बागबेड़ा सिदो-कान्हू मैदान में बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के मौके पर कही. इसके पूर्व श्री दास और पेयजल व […]

जमशेदपुर : बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना दो वर्ष में धरातल पर उतरेगा. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का आदेश दिया गया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को बागबेड़ा सिदो-कान्हू मैदान में बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के मौके पर कही. इसके पूर्व श्री दास और पेयजल व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से योजना का शिलान्यास किया.
इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, क्षेत्र की विधायक मेनका सरदार, जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस, घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद की अध्यक्ष सोनिया सामंत, उपाध्यक्ष अनिता देवी, पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि वर्ल्ड बैंक, भारत सरकार और राज्य सरकार संयुक्त रूप से नीर निर्मल परियोजना के तहत इस परियोजना को धरातल पर उतार रही है.
राज्य में अब सिर्फ काम होगा, दिखावा नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में सिर्फ काम होगा. 2005 से परियोजना के लिए आंदोलन चल रहा है, जबकि 2015 में योजना का शिलान्यास किया गया. उन्होंने मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की तारीफ की. बताया कि मंत्री ने तीन साल की जगह दो साल में परियोजना
पूर्ण करने की बात कही है, यह काबिले तारीफ है.
पांच साल रहेंगे मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वे पांच साल तक मुख्यमंत्री और चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री रहेंगे. इस योजना का का उदघाटन भी वहीं करेंगे. हर कार्य समय पर पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें