जमशेदपुर: जमशेदपुर पब्लिक स्कूल ने अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर लिये. इस मौके पर स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नाम दिया गया था समन्वय. इस दौरान स्कूल स्थापना में हर वर्ग के लोगों के आपसी समन्वय को याद किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एमएच नेरुरकर उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पहले स्कूल में बने हाइटेक लैब का भी उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद टाटा स्टील के एमडी एच एम नेरुरकर ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल को देख कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, इसका श्रेय उन लोगों को जाता है जिन्होंने शुरुआती दिनों में स्कूल के संचालन में अपनी भूमिका निभायी थी.
श्री नेरुरकर ने स्कूल को हर संभव मदद करने की घोषणा की. इस मौके पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी से जुड़ी श्रीमती नेरुरकर ने ललिता सरीन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. स्कूल की वर्तमान प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा.