Advertisement
आदित्यपुर में वकील पर जानलेवा हमला
जमशेदपुर : आदित्यपुर के अधिवक्ता सुनील राय पर शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे जानलेवा हमला हुआ. उनके सिर, चेहरे व हाथ पर तेजधार हथियार से वार किया गया. लहुलुहान अवस्था में सुनील राय को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अधिवक्ता सुनील राय का आवास रोड […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर के अधिवक्ता सुनील राय पर शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे जानलेवा हमला हुआ. उनके सिर, चेहरे व हाथ पर तेजधार हथियार से वार किया गया. लहुलुहान अवस्था में सुनील राय को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
अधिवक्ता सुनील राय का आवास रोड नंबर 11 जनता फ्लैट क्वार्टर नंबर 15/12 में है. अधिवक्ता के घर पर उनके साथ उनका घरेलू नौकर भी था. लेकिन घटना के वक्त वह घर से बाहर से था. पुलिस उसे लेकर हमलावर की तलाश में छापामारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता का पूरा परिवार गुरुवार को ही गांव गया है. इधर, सूचना पाकर टीएमएच में बार एसो के महासचिव अनिल तिवारी, पूर्व महासचिव लाला अजीत कुमार अंबष्टा समेत कई अधिवक्ता पहुंच गये थे.
रात 10 बजे घर आये थे अधिवक्ता
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर पुलिस अधिवक्ता के घर पहुंची. वहां पर मौजूद घरेलू नौकर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात 10 बजे अधिवक्ता सुनील राय अपने एक साथी के साथ घर आये. सुनील राय का साथी बाइक से आया था.
वह कुर्सी पर बैठा था और अधिवक्ता पलंग पर बैठकर टीवी देख रहे थे. इसबीच किशोर शौच करने बाहर चला गया. कुछ देर बाद आया तो देखा कि सुनील राय लहुलुहान अवस्था में गिरे हैं. उनका साथी गायब है. घबराकर नौकर भी घर से भाग गया. कुछ देरी के बाद वह लौटा.
मिली जानकारी के अनुसार, रात नौ बजे अधिवक्ता सुनील राय अपने घरेलू नौकर के साथ आदित्यपुर में ही एक मित्र के यहां गये थे. वहां से एक कोर्ट का स्टांप पेपर लेकर शेर ए पंजाब चौक आये और वहां घरेलू नौकर को छोड़ आया और कहीं चले गये.
करीब आधे घंटे के बाद वे एक अन्य व्यक्ति के साथ लौटे. उन्होंने किसी से पैसे मिल जाने की बात भी घरेलू नौकर को बतायी. जिसके बाद तीनों घर आ गये. साथ आये व्यक्ति ने आइपीएल मैच देखने के बहाने टीवी ऑन करने को कहा. जिसके बाद घरेलू नौकर बाहर गया और यह घटना घटी.
घर में मौजूद भुजाली से अधिवक्ता पर हमला किया गया. घायल अधिवक्ता ने पड़ोसी को आवाज देकर बुलाया. जिसके बाद उन्हें टीएमएच ले जाया गया. बार एसो के महासचिव अनिल तिवारी ने बताया कि सुनील राय नये बार भवन में कमरा नंबर तीन पर बैठते हैं. उनके साथ एक कम उम्र का लड़का भी आता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement