Advertisement
कुणाल के आरोपों पर डीसी ने दिये जांच के आदेश
जमशेदपुर : जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा उठाये गये तीन मुद्दों की उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जांच के आदेश दिये हैं. श्री षाड़ंगी ने बैठक में बताया कि चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सैकड़ों फीट की बाउंड्री का निर्माण किये बिना राशि का […]
जमशेदपुर : जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा उठाये गये तीन मुद्दों की उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जांच के आदेश दिये हैं. श्री षाड़ंगी ने बैठक में बताया कि चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सैकड़ों फीट की बाउंड्री का निर्माण किये बिना राशि का भुगतान कर दिया गया है.
इसी तरह चाकुलिया प्रखंड के खेड़ुआकोचा सब हेल्थ सेंटर में बिना बोरिंग कराये राशि का भुगतान कर दिया गया. गुहापाल पंचायत के नोवाडीह में एक करोड़ की लागत से गड्डा खोद कर पुल का निर्माण किया जा रहा है, जबकि वहां पुल नहीं होना चाहिये. तीनों कार्य का ठेकेदार एक ही व्यक्ति है. कुणाल षाड़ंगी ने बैठक में बताया कि निशक्तता सर्टिफिकेट बनाने के लिए शिविर जमशेदपुर में लगाया जाता है, जिसके कारण घाटशिला अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्र के निशक्तों का जमशेदपुर आना पड़ता है.
अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाने से निशक्तों को इतना दूर नहीं आना पड़ेगा. श्री षाड़ंगी ने बताया कि उपायुक्त ने अब अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement