23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरों में झामुमो का डर होना चाहिए: शिबू सोरेन

जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोरचा (झामुमो) का तीन दिवसीय 10वां केंद्रीय महाधिवेशन गोपाल मैदान में गुरुवार को शुरू हुआ. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहा कि अधिकारियों में झामुमो का डर होना चाहिए. झारखंड की भ्रष्ट व्यवस्था और बरबाद अफसरशाही को दुरस्त करने के लिए नेताओं के चेहरे का नहीं, […]

जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोरचा (झामुमो) का तीन दिवसीय 10वां केंद्रीय महाधिवेशन गोपाल मैदान में गुरुवार को शुरू हुआ. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहा कि अधिकारियों में झामुमो का डर होना चाहिए. झारखंड की भ्रष्ट व्यवस्था और बरबाद अफसरशाही को दुरस्त करने के लिए नेताओं के चेहरे का नहीं, बल्कि झारखंड मुक्ति मोरचा का खौफ होना चाहिए. झारखंड के भ्रष्ट नेता यदि किसी पार्टी से डरते हैं, तो वह है झामुमो.
श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. संबोधन के दौरान अपने चेहरे की ओर इशारा करते हुए शिबू सोरेन ने कहा कि इस चेहरे से भी कोई नहीं डरता, लेकिन जब इसमें पार्टी का नाम जुड़ जाता है, तो फिर गलत करनेवालों में खौफ पैदा हो जाता है.
लंबे अरसे के बाद यह पहला मौका था, जब गुरुजी जमकर बोले. उनके 35 मिनट के संबोधन के दौरान सभागार में मौजूद प्रतिनिधियों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि झामुमो संगठन ऐसे ही तैयार नहीं हुआ. लगातार लड़ाई लड़ते हुए, अधिकारियों का विरोध करते हुए इस संगठन को तैयार किया गया है. जनमुद्दों को लेकर शहर से लेकर गांव तक आंदोलन करने की जरूरत है. श्री सोरेन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल किसी भी सूरत में झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा. लोकसभा और विधानसभा में जो परिणाम झामुमो ने अपने पक्ष में खड़ा करने का काम किया है, उससे बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियां चौंकी हैं. आनेवाले दिनों में झारखंडियों को एक बार फिर से एक नयी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा.
श्री सोरेन ने कहा कि भूल जायें कि हर किसी को नौकरी मिलेगी. बाप को मिलेगी, तो बेटा मांगेगा, फिर पोता मांगेगा. यह संभव नहीं है. इसलिए मेहनत करना भी सीखें. महाधिवेशन को स्टीफन मरांडी हाजी हुसैन अंसारी, नलिन सोरेन ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के तमाम केंद्रीय नेताओं ने दीप जलाकर महाधिवेशन का विधिवत उदघाटन किया. उदघाटन कार्यक्रम का संचालन पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया.
जनता का विश्वास बढ़ा है : हेमंत सोरेन
महाधिवेशन को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि विधानसभा के परिणाम ने साबित कर दिया कि झारखंड में झामुमो का मजबूत जनाधार है. झामुमो की सीटों का बढ़ना हमारी जीत है. हेमंत ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा पार्टी की स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है, जो यह बताता है कि जनता हम पर विश्वास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें