दपू रेलवे बिजिलेंस की टीम ने स्टेशन पर की औचक छापेमारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे बिजिलेंस की टीम ने बुधवार रात टाटानगर स्टेशन पर औचक छामेपारी कर एक टीटीइ को कैश अनियमितता के आरोप में पकड़ लिया. पूछताछ में टीटीइ ने अपनी गलती स्वीकार की. टीम ने रेलवे मुख्यालय में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है. इससे पूर्व टीम बुधवार साढ़े सात बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची थी. —————–टिकट चेकिंग में 418 पकड़े गयेजमशेदपुर. टाटानगर में गुरुवार को कॉमर्शियल विभाग ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इसमें 418 यात्री बिना टिकट, अनबुक लगेज समेत अन्य गड़बड़ी के आरोप में पकड़े गये. इनसे 55 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया.—————–पोटका का ट्रैक्टर ड्राइवर गिरफ्तारजमशेदपुर. टाटा बदामपहाड़ रेल लाइन में भालदा रोड और हल्दीपोखर के बीच बुधवार को मालगाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर मामले में टाटानगर आरपीएफ ने टै्रक्टर ड्राइवर वीरेश सरदार को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ दारोगा एसके सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के ड्राइवर और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.—————-आरपीएफ ने चैता का स्टेज हटाया जमशेदपुर. टाटानगर पार्किंग में चैता कार्यक्रम के लिए अवैध रूप से बन रहे स्टेज को रेल प्रशासन (आरपीएफ और जीआरपी) ने गुरुवार शाम हटा दिया है. साथ ही वहां किसी प्रकार का कार्यक्रम करने की मनाही कर दी है.ॉ
Advertisement
कैश अनियमितता में टीटीइ पकड़ाया
दपू रेलवे बिजिलेंस की टीम ने स्टेशन पर की औचक छापेमारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे बिजिलेंस की टीम ने बुधवार रात टाटानगर स्टेशन पर औचक छामेपारी कर एक टीटीइ को कैश अनियमितता के आरोप में पकड़ लिया. पूछताछ में टीटीइ ने अपनी गलती स्वीकार की. टीम ने रेलवे मुख्यालय में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement