21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार गिरा, 100 घरों के कीमती सामान जले

जमशेदपुर: बिरसानगर के मोहरदा में बुधवार को फिर हाईटेंशन तार (33 हजार वोल्ट) घरेलू बिजली के तार पर गिर गया. घरेलू तार में 33 हजार वोल्ट की बिजली प्रभावित होने से करीब 100 घरों में कीमती इलेक्ट्रिक सामान (टीवी, फ्रिज, पंखा आदि) जल गये. घटना में लाखों रुपये के सामान बरबाद हो गया. इसके विरोध […]

जमशेदपुर: बिरसानगर के मोहरदा में बुधवार को फिर हाईटेंशन तार (33 हजार वोल्ट) घरेलू बिजली के तार पर गिर गया. घरेलू तार में 33 हजार वोल्ट की बिजली प्रभावित होने से करीब 100 घरों में कीमती इलेक्ट्रिक सामान (टीवी, फ्रिज, पंखा आदि) जल गये. घटना में लाखों रुपये के सामान बरबाद हो गया. इसके विरोध में लोगों ने मुआवजा और हर बार हो रही घटना को लेकर स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की.
श्री दास ने तत्काल बिजली विभाग को कार्रवाई करने को कहा. बिजली बोर्ड की ओर से उचित कार्रवाई का प्रयास शुरू किया गया. बुधवार सुबह अचानक तेज हवा के कारण हाइटेंशन तार गिर गया. अचानक से घरों के इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान जलने लगे या उड़ गये. इससे लोग दहशत में आ गये. सभी अपने घरों से बाहर निकल गये. बाद में, मालूम चला कि तार टूटा हुआ है.
तार में लगेगा गार्ड : जीएम : विद्युत विभाग के महाप्रबंधक एपी सिंह ने बताया कि बिजली का तार टूटने की घटना पर रोक लगाने के लिए गार्ड लगाया जायेगा. इसका स्थायी समाधान किया जायेगा. लोगों को हुए नुकसान का आकलन किया जायेगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री का दिशा-निर्देश आया है. जनता के हित को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें