कदमा के तीन अपार्टमेंट में से दो के एक-एक फ्लोर को सील किया गया, जबकि राम नगर रोड नंबर 2 के निर्माणाधीन पूरे अपार्टमेंट को नीचे से सील कर दिया गया. सोनारी कुंज नगर में गोदामनुमा एक कमरे को सील किया गया. जमशेदपुर अक्षेस के इंजीनियर एम प्रधान, कर दारोगा अयोध्या सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर अक्षेस की टीम कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ स्थित प्लॉट नंबर 1320, खाता नंबर 76) में बने फ्लैट नारायण कुंज में पहुंची. टीम ने पाया कि सील खोल कर ऊपर के तल्ले पर काम किया गया है. यहां चौथे फ्लोर को सील किया गया. अक्षेस से जी-2 का नक्शा पारित होने के कारण उससे ज्यादा बने ऊपर के हिस्से को सील किया गया. इसके बाद टीम अशोक पथ पहुंची और प्लॉट नंबर 635 एवं खाता संख्या 10 पर बन रहे तीन मंजिला भवन के थर्ड फ्लोर को सील कर दिया. जी प्लस 2 का नक्शा पास होने के कारण थर्ड फ्लोर को सील कर दिया गया. यहां भी जेएनएसी के सील को खोल कर काम होना पाया गया. जेएनएसी की टीम ने कदमा राम नगर रोड नंबर 2 पहुंची और प्लॉट नंबर 1255, 670 /अंश/ एवं खाता नंबर 27) में निर्माणाधीन पांच तल्ला अपार्टमेंट को नीचे (सीढ़ी के प्रवेश को) से सील कर दिया.
यहां भी सील खोला हुआ पाया गया. जमशेदपुर अक्षेस की टीम सोनारी कुंज नगर स्थित प्लॉट संख्या 467, खाता नंबर 477 में निर्माणाधीन भवन के नीचे में बने गोदामनुमा कमरे को सील कर दिया. सोनारी कुंज नगर में टीम ने पाया कि पूर्व में जो दो कमरे में सील किया गया था वह मौजूद है और सील के बाद निर्माण कार्य नहीं किया गया है. सील के बाद प्लास्टर के कुछ काम किये गये हैं. इस भवन के लिए जी प्लस 4 का नक्शा पास है और वर्तमान में पार्किग व दो फ्लोर का निर्माण हुआ है.