जमशेदपुर: सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को -ऑपरेटिव बैंक के सीनियर एकाउंट मैनेजर दिलीप राय चौधरी की इलाज के दौरान बुधवार की रात टीएमएच में मौत हो गयी. उन्हें बुधवार सुबह 7 बजे हाइ ब्लड प्रेशर होने के बाद भरती कराया गया था.
श्री राय की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि उनकी हालत गंभीर होने के बावजूद उन्हें आइसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया, मौत से ठीक 5 मिनट पहले चिकित्सकों ने आइसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी की. जिससे मरीज की मौत हो गयी.
वहीं चिकित्सकों द्वारा आइसीयू में बेड नहीं होने का हवाला देने पर परिजनों की नाराजगी बढ़ गयी. परिजनों ने कहा कि अगर आइसीयू में बेड नहीं था तो कहीं और उन्हें रेफर किया जा सकता था जो नहीं किया गया. चिकित्सकों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर परिजनों ने दो घंटे से अधिक समय तक हंगामा मचाया. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और परिसर को घेर लिया.