जहां देखो वहां डिजिटल काम मिल जाते हैं. चाहे वो फिल्म हो या फिर पेपर पिप्रिंटिग.हर जगह डीजिटल काम को अपनाया जा रहा है.ऐसे में कपड़ों में ऐसे प्रिंटस क्यों पीछे रहेंगे.इस तरह की कुर्तियों में डीजिटल प्रिंट काफी ट्रेंडी लुक देता है.कुर्तियां तो लड़कियों को वैसे भी बहुत पसंद है ही और उस पर अगर ये डीजिटल प्रिंटस मिल जाये तो वे इन्हें जरूर लेंगी.इस तरह के डीजिटल प्रिंट वाले कुर्तियों की हाथों हाथ बिक्री हो रही है.ये कुर्तियां लॉंग होती हैं और इनपर जो स्टोन वर्क किया गया है वो इन्हें आकर्षक लुक देता है. गले की ओर किये गये थ्रेड और स्टोन वर्क बेहद सुंदर लगती है. बांह में और नीचे के छोर पर गोल्डेन बॉर्डर का इस्तेमाल किया गया है.ये कुर्ति फुल स्लीव्स होते हैं.इनके बांह पर और पीठ की ओर डीजिटल प्रिंट किये गये हैं.फ्रंट की ओर प्लेन है जिसमें थ्रेड वर्क की गई है और जो इसे काफी यूनिक दिखाता है.इन कुर्तियों की फेब्रिक जोरजेट की है और इनकी कीमत 1700/- से लेकर 2000/- तक की है.लड़कियों में इस तरह की कुर्तियां काफी लोकप्रिय है.उन्हें ऐसे डीजिटल प्रिंटेड कपड़े पसंद आ रहे हैं और इस वजह से इनकी डिमांड भी ज्यादा है.खासियत-डीजिटल प्रिंट,थ्रेड वर्क,कीमत-1700/- से लेकर 2000/-
Advertisement
डीजिटल का है जमाना (असंपादित)
जहां देखो वहां डिजिटल काम मिल जाते हैं. चाहे वो फिल्म हो या फिर पेपर पिप्रिंटिग.हर जगह डीजिटल काम को अपनाया जा रहा है.ऐसे में कपड़ों में ऐसे प्रिंटस क्यों पीछे रहेंगे.इस तरह की कुर्तियों में डीजिटल प्रिंट काफी ट्रेंडी लुक देता है.कुर्तियां तो लड़कियों को वैसे भी बहुत पसंद है ही और उस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement