30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया विभाग : दवा खत्म, छिड़काव बंद

संवाददाता, जमशेदपुर मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए फाइलेरिया विभाग द्वारा जिले में दवा छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग की जाती है, लेकिन पिछले पांच महीने से दवा खत्म है. इस कारण फॉगिंग व दवा का छिड़काव का कार्य बंद है. हालांकि पूर्व पदाधिकारी डॉक्टर एके लाल ने सिविल सर्जन व मलेरिया विभाग के पदाधिकारी […]

संवाददाता, जमशेदपुर मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए फाइलेरिया विभाग द्वारा जिले में दवा छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग की जाती है, लेकिन पिछले पांच महीने से दवा खत्म है. इस कारण फॉगिंग व दवा का छिड़काव का कार्य बंद है. हालांकि पूर्व पदाधिकारी डॉक्टर एके लाल ने सिविल सर्जन व मलेरिया विभाग के पदाधिकारी को इसकी लिखित जानकारी दी थी. हाल के दिनों में मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैल रही हैं.कोट’फंड के अभाव में दवा नहीं खरीदी जा सकी थी. अब फंड आ गया है. दवा का ऑर्डर भी दे दिया गया है – डॉ बीबी टोपनो, मलेरिया पदाधिकारी मलेरिया से सरायकेला निवासी की मौत जमशेदपुर. सरायकेला निवासी लखी सिंह की मलेरिया से मौत हो गयी. घर वालों ने रविवार को सुबह उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया था. चिकित्सकों ने जांच में मलेरिया की पुष्टि की थी. घर वालों ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से बीमार था. एमजीएम के डॉक्टरों ने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल में दो तीन मलेरिया के मरीज आ रहे हैं. स्थिति गंभीर होने पर ही उन्हें भरती किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें