इसके बाद उन्होंने अन्य दुकानों में छापेमारी नहीं करने दी. टीम ने छापेमारी का आदेश दिखाया, लेकिन दुकानदार जब्त सामान वापस करने की मांग करने लगे. मामला बढ़ता देख साकची पुलिस जब्त सामान व टीम को थाने लेकर चली गयी. इसके बाद दुकानदारों ने साकची थाने में नारेबाजी की.
Advertisement
कॉपीराइट मामला: तीन दुकानों से सामान जब्त, दुकानदारों ने टीम को घेरा साकची में टी-सीरीज का छापा
जमशेदपुर: साकची स्थित संजय मार्केट में पायरेटेड सीडी और कॉपी राइट के उल्लंघन की सूचना पर शनिवार को टी-सीरीज कंपनी की टीम ने तीन दुकानों में छापामारी की. इस दौरान दो लैपटॉप, कंप्यूटर, पेन ड्राइव व होम थियेटर जब्त किया. इसके विरोध में दुकानदारों ने एकजुट होकर टीम को चारों ओर से घेर लिया. इसके […]
जमशेदपुर: साकची स्थित संजय मार्केट में पायरेटेड सीडी और कॉपी राइट के उल्लंघन की सूचना पर शनिवार को टी-सीरीज कंपनी की टीम ने तीन दुकानों में छापामारी की. इस दौरान दो लैपटॉप, कंप्यूटर, पेन ड्राइव व होम थियेटर जब्त किया. इसके विरोध में दुकानदारों ने एकजुट होकर टीम को चारों ओर से घेर लिया.
टी- सीरीज के वरीय पदाधिकारी वाइपी सिंह ने बताया कि संजय मार्केट में पायरेटेड सीडी बना कर बेचने की सूचना मिली थी. इसके बाद नोएडा से टीम जमशेदपुर आयी है. छापामारी की सूचना पूर्व में पुलिस को दी गयी थी. शर्मा मोबाइल दुकान के मालिक ने बताया कि गलत तरीके से छापेमारी की जा रही है. हम लोगों ने किसी तरह का गलत काम नहीं किया है. छापेमारी में टीम को सीडी नहीं मिली. थाना में हंगामा के बाद साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बैठ कर मामले को सुलझाने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement