23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावारिस इंडिका जब्त, पुलिस जांच में जुटी

– ग्रामीणों ने कहा, कार छोड़ बोलेरो में भाग निकले संदिग्धकिरीबुरू. पश्चिम सिंहभूम जिले के बराईबुरू में ग्रामीणों की सूचना पर किरीबुरू पुलिस ने शुक्रवार को लावारिस सफेद इंडिका कार (जेएच-05एच-0244) बरामद की. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार रात 10 बजे कार रुकी. इसमें 3-4 लोग सवार थे. पीछे से एक बोलेरो गाड़ी आयी और कार […]

– ग्रामीणों ने कहा, कार छोड़ बोलेरो में भाग निकले संदिग्धकिरीबुरू. पश्चिम सिंहभूम जिले के बराईबुरू में ग्रामीणों की सूचना पर किरीबुरू पुलिस ने शुक्रवार को लावारिस सफेद इंडिका कार (जेएच-05एच-0244) बरामद की. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार रात 10 बजे कार रुकी. इसमें 3-4 लोग सवार थे. पीछे से एक बोलेरो गाड़ी आयी और कार में सवार लोग उसमें चले गये. सभी ने कार के सभी चक्कों की हवा निकाल व टायर का वॉल्व पिन ले गये. कार का दरवाजा खुला था व चाबी लगी थी. शुक्रवार की सुबह एक मोटरसाइकिल से दो अज्ञात युवक कार के पास आकर रूके व दरवाजा बंद कर चले गये. पुलिस ने कार गांव के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा के घर के पास खड़ी कर दी है. थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार ने बताया कि जांच चल रही है. चर्चा है कि कार से युवकों को बोलानी पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी. किरीबुरू पुलिस बोलानी थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें