क्या-क्या प्रस्ताव पारित हुए- परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति की दुकानों में जेएसइबी के का कनेक्शन हटा कर सोलर लाइट लगेगी, यार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगी.- हाट बाजार से हटेगा अवैध अतिक्रमण – बागबेड़ा, हल्दीपोखर, पटमदा, कोवाली, पोटका, परसुडीह हाट बाजार में डीप बोरिंग किया जायेगा.- हल्दीपोखर और कोवाली हाट में स्वपोषित 20-20 नयी दुकानें बनायी जायेंगी – किसानों को सस्ती दर पर जैविक खाद्य मिलेगी, समिति जुस्को से खरीदेगी खाद-टूटे-फूटे 20-25 दुकान, शेड, फुटपाथ की मरम्मत जल्दवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति में जल्द सौर ऊर्जा से रोशनी फैलेगी. साथ ही हाट बाजार से शीघ्र ही अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा. शुक्रवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. दुकानों के अलावा गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, समूचे यार्ड, मेन रोड में सोलर लाइट लगाने पर सहमति बनी. इसके अलावा विकास से कई प्रस्ताव पारित हुए. बैठक में व्यापारिक प्रतिनिधि दीपक भालोटिया ने कहा कि व्यापारी सौर ऊर्जा में खर्च होने वाली मासिक राशि देंगे. उन्होंने व्यापारियों की मौलिक सुविधा बढ़ाने की मांग रखी.बैठक में मौजूद थे : परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति के अध्यक्ष प्रेम रंजन, सचिव अशोक कुमार सिन्हा, व्यापारिक प्रतिनिधि दीपक भालोटिया,उमेश अग्रवाल, महादेव सीट, पटमदा के किसान प्रतिनिधि बुद्धेश्वर महतो, पोटका के किसान प्रतिनिधि, एसबीआइ के मैनेजर, विधायक मेनका सरदार प्रतिनिधि पप्पू मिश्रा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हाट बाजार से हटेगा अवैध अतिक्रमण (फोटो दुबे)( अभी तसवीर नहीं दिख रही है)
क्या-क्या प्रस्ताव पारित हुए- परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति की दुकानों में जेएसइबी के का कनेक्शन हटा कर सोलर लाइट लगेगी, यार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगी.- हाट बाजार से हटेगा अवैध अतिक्रमण – बागबेड़ा, हल्दीपोखर, पटमदा, कोवाली, पोटका, परसुडीह हाट बाजार में डीप बोरिंग किया जायेगा.- हल्दीपोखर और कोवाली हाट में स्वपोषित 20-20 नयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement