जमशेदपुर: रेल प्रशासन ने बोनस के लिए डाटा तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. जोनल रेलवे की मॉनीटरिंग में डिवीजन स्तर पर यह डाटा तैयार किया जा रहा है.
इधर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने रेल बोर्ड से 78 दिन से ज्यादा का बोनस देने की मांग की है. गौरतलब हो कि 2011-12 में रेलवे ने 78 दिनों का मैक्सीमम सीलिंग के रूप में 8975 रुपये बोनस दिया था. चूंकि 2014 में लोकसभा चुनाव होना है, इस कारण रेलकर्मियों को उम्मीद है कि इस बार पहले से ज्यादा बोनस मिलेगा.