18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियम तोड़ा, तो घर पहुंचेगा फाइन पेपर (फोटो ऋषि 29)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरयदि आप ट्रैफिक पुलिस से बचकर बिना हेलमेट या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो पुलिस आपके घर पर फाइन का पेपर भेजेगी. शहर के विभिन्न जगहों पर जिला पुलिस की ओर से लगाये गये कैमरे में कैद तसवीर के आधार पर कार्रवाई होगी. यह प्रक्रिया एक सप्ताह बाद शुरू हो […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरयदि आप ट्रैफिक पुलिस से बचकर बिना हेलमेट या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो पुलिस आपके घर पर फाइन का पेपर भेजेगी. शहर के विभिन्न जगहों पर जिला पुलिस की ओर से लगाये गये कैमरे में कैद तसवीर के आधार पर कार्रवाई होगी. यह प्रक्रिया एक सप्ताह बाद शुरू हो जायेगी. इसके मद्देनजर एसएसपी एवी होमकर के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक गुरुवार को सीसीआर में हुई. बैठक में सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी सिटी अनिमेष नैथानी, डीएसपी ट्रैफिक जसिंता केरकेट्टा तथा साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह मौजूद थे. बैठक में एसएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि वह सीसीटीवी कैमरा से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की कैद तस्वीर के बाइक नंबर के आधार पर लिस्ट तैयार करे. इसके बाद फाइन जमा करने का पेपर उनके पता पर भेजें. ———-20 जगहों पर लगेगा कैमराबैठक में निर्णय लिया गया है कि दूसरे चरण में कुल 20 सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. कैमरा गोलमुरी और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में लगेगा. उक्त दोनों थाना क्षेत्र के कैमरा लगने वाले जगहों को चिन्हित किया गया. तीसरे चरण में टेल्को, स्टेशन और जुगसलाई क्षेत्र में लगाया जायेगा.———शराब पीकर हंगामा करते सिपाही को एसएसपी ने लगायी फटकार (मनमोहन 14२े)जमशेदपुर. सीसीआर में बैठक के बाद बाहर निकलने के दौरान एसएसपी एवी होमकर ने शराब पीकर हंगामा कर रहे सिपाही शहमत ओझा को कड़ी फटकार लगायी. एसएसपी ने सिपाही का मेडिकल कराने का आदेश साकची पुलिस को दिया. पुलिस उसे पकड़कर एमजीएम अस्पताल ले गयी. अस्पताल में भी सिपाही ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें