गम्हरिया: मंगलवार को गम्हरिया क्षेत्र में आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य सड़क के दायरे में आने वाली जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये घर व दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा हटवाया गया. इस दौरान छोटा गम्हरिया स्थित झामुमो कार्यालय को भी हटाने का निर्देश दिया गया. अभियान में एसडीओ सीबी सिंह, सीओ लखीराम बास्के, केएन मिश्र व जगेश्वर राम समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल हुए. इससे पूर्व एसडीओ के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों द्वारा सड़क किनारे ठेला लगाये दुकानदारों को हटाया गया.
इस संबंध में एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि आज पहला दिन होने की वजह से दुकानदारों को चेतावनी देकर हटाया गया. इसके बाद भी सड़क पर ठेला लगाने पर कानूनी तौर पर कार्रवाई की जायेगी.
30 को पुन: चलेगा अभियान
मुख्य मार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए 30 अगस्त को आदित्यपुर व बड़ा गम्हरिया में पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.