पीड़ित कबीर आलम और मो इमरान ने बताया कि गुरुवार को मामले की लिखित जानकारी एसएसपी को दी जायेगी. क्या है मामला: कबीर-इमरान ने बताया कि बर्मामाइंस मसजिद के पीछे रहने वाले कुदरत अली ग्लैक्सी इंटरनेशनल कंपनी का संचालक है.
विगत माह कुदरत अली ने अखबार में विज्ञापन जारी करवाया था कि कुवैत में चालक, हेल्पर, टर्नर पद में नौकरी के लिए युवक चाहिए. वेतन 30 से 40 हजार रुपये मिलने का उल्लेख किया गया था. 100 से अधिक युवकों ने आवेदन दिया. आवेदन जमा करने के बाद कंपनी के संचालक कुदरत अली ने सभी का पासपोर्ट जमा ले लिया. युवकों का कोलकाता में मेडिकल व रांची में इंटरव्यू कराया.
अधिकांश को कंपनी द्वारा ऑफर लेटर दिया गया. इसके बाद वीजा मंगवाने के नाम पर कुदरत अली ने प्रत्येक युवकों से 30 से 40 हजार रुपये वसूले. जनवरी माह में कुवैत की कई कंपनियों के नाम से युवकों को वीजा दिया गया. वीजा देने के बाद कंपनी संचालक ने बकाया राशि भी वसूल ली. फरवरी माह के अंत तक सभी को कुवैत भेजवाने की बात कही थी. 20 फरवरी के बाद से कुदरत अली फरार हो गया. लोगों ने उसका पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं लगा. इस बीच कुवैत का व्यक्ति शहर पहुंचा. कुछ लोगों ने व्यक्ति को वीजा दिखाया. उसने वीजा को गलत बताया, जिसके बाद सभी एसएसपी कार्यालय पहुंचे.