यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी अशोक अग्रवाला ने दी. जीएम आवार्ड से सम्मानित होने वालों में रेल मंडल के वाणिज्य मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) एलबी राम, सीनियर ट्राफिक गुड्स क्लर्क बड़बिल के विक्रांत कुमार, रेल प्रबंधक चक्रधरपुर के स्टेनो पॉल मैथ्यू, वरीय अनुभाग अभियंता (टीआरएस) टाटा के उदित नारायण महाराणा, कनीय अभियंता रवींद्र कुमार, विद्युत विभाग (टाटा) के हेल्पर जीएस पूर्ति, वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत विभाग लोको शेड बंडामुंडा के कलीराम माझी, कार्यालय अधीक्षक प्रभात कुमार रजक, आरपीएफ के एसके झा व अन्य तीन को (सामूहिक पुरस्कार), दूरसंचार व संकेत के विनय कुमार माझी, कार्मिक विभाग के कार्यालय अधीक्षक तुहिन कुमार प्रमाणिक, अपर मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल) बंडामुंडा ते प्रदीप कुमार साहू, सीएंडडब्ल्यु (टाटा) के वरीय अनुभाग अभियंता जितेंद्र कुमार सिंहा, बंडामुंडा के चालक (डीजल) एमके पांडेय, वरीय मंडल अभियंता (पूर्व) चक्रधरपुर के हेमेंद्र कुमार, कीमेन सलाई बिरुली, चाईबासा के हेड ट्रेकमैन श्री नारायण, बड़ाजामदा के ट्रेकमैन मोहम्मद कमालुद्दीन, झारसुगड़ा के पाइप लाइन फीटर जय प्रसाद सहित अन्य दस कर्मचारी को सामूहिक पुरस्कार, सीनी के वरीय अनुभाग अभियंता (ब्रिज) एसी देवनाथ सहित अन्य तीन को सामूहिक पुरस्कार, झारसुगड़ा के ़िडपुटी चीफ कंस्ट्रक्शन जेसी नायक, चक्रधरपुर के चीफ कंट्रोलर (परिचालन) एसके साहू, सीनी के प्वाइंटमेन सोमा डे, झारसुगड़ा के सीनियर गुड्स गार्ड बीबीजी नायडू, चक्रधरपुर के ट्रेकमैन परेश कुमार महतो, चक्रधरपुर लोको पायलट एसडी एक्का व सीएंडडब्ल्यू टाटा के वरीय अनुभाग अभियंता अमर शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
27 अधिकारी-कर्मी को मिलेगा जीएम अवार्ड
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 अधिकारी और कर्मचारी को जीएम अवार्ड मिलेगा. 16 अप्रैल को जोनल मुख्यालय गार्डनरीच में रेलवे सप्ताह समारोह आयोजित होगा. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम द्वारा रेल मंडल के 27 अधिकारी व कर्मचारियों को आवार्ड देंगे. यह जानकारी वरीय मंडल […]
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 27 अधिकारी और कर्मचारी को जीएम अवार्ड मिलेगा. 16 अप्रैल को जोनल मुख्यालय गार्डनरीच में रेलवे सप्ताह समारोह आयोजित होगा. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम द्वारा रेल मंडल के 27 अधिकारी व कर्मचारियों को आवार्ड देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement