लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर इन दिनों फिल्म गब्बर की शूटिंग चल रही है. इसमें शहर के राजीव भी नजर आयेंगे. सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती निवासी जनार्दन प्रसाद शर्मा के बेटे राजीव रंजन इन दिनों मुंबई में कई बड़ी बजट की फिल्में कर रहे हैं. वे वर्तमान में संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म गब्बर की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन क्रिश कर रहे हैं. एक मई को फिल्म रिलीज होगी. बने हैं सरकारी ऑफिसरराजीव ‘गब्बर’ में सरकारी ऑफिसर का किरदार कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. राजीव फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सरकारी तंत्र के खिलाफ लड़ते नजर आयेंगे. स्क्रप्टि रजत अरोरा की है.फिल्म बेबी का रहे हिस्सा23 जनवरी को प्रदर्शित फिल्म बेबी में भी राजीव महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में राजीव एटीएस ऑफिसर बने थे. इसी तरह वे शंघाई, औरंगजेब जैसी फिल्मों में भी वे अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. आने वाले दिनों में सनी देओल की फिल्म ‘घायल रिटर्न, शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ व संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जज्बा’ में भी वे महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं.
Advertisement
फिल्म ‘गब्बर’ में नजर आयेंगे सिदगोड़ा के राजीव
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर इन दिनों फिल्म गब्बर की शूटिंग चल रही है. इसमें शहर के राजीव भी नजर आयेंगे. सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती निवासी जनार्दन प्रसाद शर्मा के बेटे राजीव रंजन इन दिनों मुंबई में कई बड़ी बजट की फिल्में कर रहे हैं. वे वर्तमान में संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म गब्बर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement