जमशेदपुर. पटमदा स्थित गेरुवाला के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर गेरुवाला बामुनहीड़ पथ पर हो रहे पुलिया निर्माण में अनियमितता की शिकायत की है. ज्ञापन में अर्जुन प्रसाद शर्मा, नंदन मोहन, करुणा सिंधु, अनिल महतो समेत अन्य ने कहा कि बामुनहीड़ पथ पर निर्माणाधीन पुलिया का एक छोर पर गांव और दूसरे छोर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. बरसात में गांव के बच्चों को जोखिम उठा कर विद्यालय जाना पड़ता है. आजादी के बाद पहली बार पुलिया का निर्माण होना सुखद है, लेकिन निर्माण में हो रहे अनियमितता से लोग चिंतित हैं. ग्रामीणों के अनुसार पुल में नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. छह फीट के स्थान पर तीन फीट गड्डा खोद कर बिना बालू-मेटल सोलिंग के 1:10 भाग में चार इंच का पीसीसी ढलाई रात में किया गया. ग्रामीणों ने विरोध भी किया , लेकिन बिचौलिया मानने को तैयार नहीं हुआ. ग्रामीणों के अनुसार शिलापट्ट में मजदूरी दर 145. 54 रुपये अंकित है, जबकि वर्तमान मजदूरी दर 177 रुपये है. डीसी से पूरे मामले की जांच कर सरकारी राशि के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की गयी है.
Advertisement
पटमदा : डीसी से पुलिया निर्माण में अनियमितता की शिकायत
जमशेदपुर. पटमदा स्थित गेरुवाला के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर गेरुवाला बामुनहीड़ पथ पर हो रहे पुलिया निर्माण में अनियमितता की शिकायत की है. ज्ञापन में अर्जुन प्रसाद शर्मा, नंदन मोहन, करुणा सिंधु, अनिल महतो समेत अन्य ने कहा कि बामुनहीड़ पथ पर निर्माणाधीन पुलिया का एक छोर पर गांव और दूसरे छोर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement