जमशेदपुर : धूप व उमस भरी गरमी से मंगलवार की शाम बारिश ने राहत तो दिलायी, लेकिन आंधी व ओलावृष्टि ने कोल्हान के किसानों को तबाह कर दिया. आंधी के साथ तेज बारिश हुई और कई जगह भारी ओलावृष्टि भी. इससे कई घरों के छप्पर क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं फसलों को भी भारी नुकसान हुआ.
तेज हवा के करण कई वृक्ष टूट कर गिर गये. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड-ओड़िशा के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. इस कारण अगले 24 घंटे तक तेज हवा व गरज के साथ बारिश होते रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
24 घंटे बाद पुन: मौसम का मिजाज बदलने और पुन: तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 03.0 डिग्री सेल्सियस कम 36.0 दर्ज किया गया.