जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ एसएस प्रसाद की मौत की सूचना मिलने के बाद दिल्ली से उनका बड़ा बेटा डॉ आशु अभिषेक, पुत्री डॉ अदिति प्रिया और मुंबई से छोटा बेटा ( इंजीनियर) अनिमेष सोमवार को डिमना आशियाना स्थित घर पहुंचे. साथ ही मुजफ्फरपुर से डॉ प्रसाद के भाई समेत अन्य रिश्तेदार भी शहर पहुंच गये हैं.
परिजनों ने शाम में तय किया कि मंगलवार सुबह ब्रrानंद अस्पताल से शव सीधे घर लाया जायेगा. वहां से स्वर्णरेखा बर्निग घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया जायेगा.
बिना पोस्टमार्टम के शव मांगा
बड़े बेटे ने डीएसपी के समक्ष पिता की मौत हार्ट अटैक से होने तथा डेथ सर्टिफिकेट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होने पर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. बड़े बेटे ने डीएसपी को लिखित दिया कि उनके पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई है और इसमें उन्हें कोई शक नहीं है इसलिए बिना पोस्टमार्टम के ही शव दिया जाये. बेटे के इस निर्णय से उपायुक्त एवं एसएसपी को अवगत करा दिया गया है.