आदित्यपुर: वनभूमि पर अतिक्रमण का सिलसिला आदित्यपुर में लगातार जारी है. वन विभाग संसाधन व कर्मचारियों की कमी का रोना रोते हुए मूक दर्शक बना हुआ है. ऐसे में बेल्डीह की महिलाएं विभाग की मददगार बनकर सामने आयीं हैं. यहां रविवार को एकजुट दर्जनों महिलाओं ने वनभूमि पर बन रहे तीन घरों को ध्वस्त कर दिया. उनका कहना था कि वनभूमि की खरीद-बिक्री नहीं होने देंगे. विभाग की जमीन का धंधा किये जाने की शिकायत वन विभाग व स्थानीय थाना से की गयी थी, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. अंतत: यहां की महिलाओं ने इसके खिलाफ कमर कर ली.
धड़ल्ले से बेची जा रही विभाग की जमीन
बेल्डीह की महिलाओं ने कहा कि यहां खाली पड़ी वन विभाग की सभी जमीन की खरीद-बिक्री हो रही है. कुछ लोग इसका धंधा कर रहे हैं. वनभूमि पर कई घर बन गये और कई घर बन रहे हैं. इसके माध्यम से बस्ती में असामाजिक तत्वों का प्रवेश हो रहा है.
वनभूमि पर बिजली नहीं देने का निर्देश
अतिक्रमण को लेकर हाल ही में वन विभाग के डीएफओ डॉ वी भास्करन ने विद्युत इइ सरायकेला को पत्र लिख कर कहा था कि वनभूमि पर दिये गये बिजली के कनेक्शन को काट जाय और भविष्य में वन विभाग की जमीन पर विद्युत आपूर्ति न हो.
चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
वन विभाग द्वारा जेएमटी के पास रेलवे लाइन के बगल में 9, 10 व 11 अप्रैल को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. पुलिस बल मुहैया कराने के लिये डीएफओ ने जिला के एसपी को पत्र लिखा है.