33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का दूध बच्चों के लिए सर्वोत्तम : डॉ चौधरी (फोटो मनमोहन-13)

-‘मां का दूध बच्चों के लिए कितना लाभदायक’ विषय पर सेमिनारसंवाददाता, जमशेदपुर मां का दूध नवजात के लिए काफी लाभदायक होता है. छह माह तक हर हाल में बच्चे को मां का दूध देना जरूरी है. उक्त बातें रविवार को साकची स्थित एक होटल में आयोजित सेमिनार में डॉक्टर के के चौधरी ने कही. ‘मां […]

-‘मां का दूध बच्चों के लिए कितना लाभदायक’ विषय पर सेमिनारसंवाददाता, जमशेदपुर मां का दूध नवजात के लिए काफी लाभदायक होता है. छह माह तक हर हाल में बच्चे को मां का दूध देना जरूरी है. उक्त बातें रविवार को साकची स्थित एक होटल में आयोजित सेमिनार में डॉक्टर के के चौधरी ने कही. ‘मां का दूध बच्चों के लिए कितना लाभदायक’ विषय पर आयोजित सेमिनार में डॉ चौधरी ने कहा कि छह माह बाद बच्चा थोड़ा आहार ले रहा हो, उसके बाद भी दो साल तक मां का दूध देना चाहिए. इससे बच्चा स्वास्थ रहता है. अगर किसी कारण से बच्चे को मां का दूध नहीं मिल रहा है, तो उसको वैसा दूध देना चाहिए जिसमें न्यूक्लीयेटायड व अन्य जरूरी तत्व हो. उन्होंने कहा कि गाय का दूध नवजात को नहीं देना चाहिए, क्योंकि उसमें न्यूक्लीयेटायड की मात्रा नहीं पायी जाती है. उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं विशेषकर समय से पूर्व जन्म लेने वाले नवजात शिशु को न्यूक्लीयेटायड की आवश्यकता ज्यादा होती है. क्योंकि शारीरिक विकास के लिए कुछ महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. शारीरिक विकास व रोग प्रतिरोधक क्षमता के पूर्ण रूपेण विकास हेतु न्यूक्लीयेटायड पर्याप्त मात्रा में मिलना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का शिशुओं के शरीर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. पाचन तंत्र के पूर्ण विकास में मदद मिलती है. डायरिया से बहुत हद तक बचाव हो जाता है. सेमिानर में डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ स्मृति, डॉ अजय राज, डॉ मोहन कुमार, डॉ जॉय भादुड़ी, डॉ एके आर्या, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ शुभोजित बनर्जी, डॉ एनके सिन्हा, डॉ अंजनी भूषण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें